अमरीकी सेना के प्रमुख ने इस बात कि पुष्टि की है कि उन्होंने सीरिया के इदलिब को लेकर व्हाइट हाउस के साथ सभी संभावित स्थितियों पर बातचीत की है.हालांकि अमरीकी सेना प्रमुख जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने कहा कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने रासायनिक हमले की स्थिति में सैन्य कार्रवाई करने को लेकर अभी फ़ैसला नहीं किया है.
दरअसल यह बातचीत इस संभावना पर की गई कि सीरियाई सरकार विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इदलिब प्रांत में रासायनिक हमले की तैयारी कर रही है.सीरिया और रूस की सरकारों ने संकेत दिया है कि वो इदलिब पर योजनाबद्ध हमले के साथ आगे बढ़ेंगे.उधर ईरानी और रूसी नेताओं से मिलने के बाद किए कई ट्वीट्स में तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा कि दुनिया नरसंहारों पर आंखें नहीं मूंद सकती.
अमरीका को शक है कि सीरियाई सरकार विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इदलिब प्रांत में रसायनिक हमले की तैयारी कर रही हैसीरिया में अमरीका के नए राजदूत जिम जेफ्री ने हमले की तैयारी के “कई सबूत” होने का दावा किया है.इदलिब सीरिया में जिहादी गुटों का आखिरी गढ़ है, जिसे सीरिया की बशर अल-असद सरकार जल्द से जल्द अपने नियंत्रण में ले लेना चाहती है.हालांकि सीरिया की सरकार रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल से लगातार इनकार करती रही है.मंगलवार को रूसी विमानों ने इदलिब के मुहमबल और जदराया में हवाई हमले किए थे जिसमें बच्चों समेत कई लोगों के मारे जाने की खबरें आई थीं.