अमरीका और कनाडा के बीच उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) वार्ता पर सहमति नहीं बन पायी है। शुक्रवार को अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वार्ता में समझौता अमेरिका की शर्तों पर होगा वही कनाडा नाममात्र का समझौैता करने के लिए तैयार नहीं है वह एक अच्छा समझौता चाहता है। इस तरह दोनों देशों की नाफ्टा वार्ता किसी सिरे नहीं चढ़ पा रही है। , अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के हवाले से कहा गया था कि कनाडा के साथ कोई भी समझौता अमरीकी शर्तों के आधार पर ही होगा. हालाँकि ट्रंप ने बाद में कहा कि उन्होंने ऑफ दि रिकॉर्ड बातचीत में ऐसा कहा था.
ट्रंप ने कहा कि अब चूंकि बात सामने आ गई है तो कनाडा समझ ही गया होगा कि वो (ट्रंप) क्या चाहते हैं.हाल ही में अमरीका ने मेक्सिको के साथ व्यापार समझौता किया था और फिलहाल उसकी इसी पर आगे बढ़ने की योजना है.