नयी दिल्ली। भारत में नियोनेटल केयर सुविधाओं में बड़ा सुधार लाने के प्रयास में भारत के प्रमुख वुमेन्स एवं चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल्स अपोलो क्रेडल ने ‘अडवान्स्ड टेक्नोलॉजी नियोनेटल इन्टेन्सिव केयर युनिट (ईएनआईसीयू)’ का लॉन्च किया। ऐसा भारत में पहली बार हुआ है कि अपोलो क्रेडल जैसे वुमेन एवं चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल्स के सबसे बड़े नेटवर्क ने भारत में इस तरह की अनूठी पहल की है। अपोलो क्रेडल ने नैदानिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में विशेष प्रतिष्ठा हासिल कर ली है, इसमें हाई रिस्क प्रेगनेन्सी एवं कॉम्पलेक्स प्री-टर्म बेबीज़ को हैण्डल करने की क्षमता है। ईएनआईसीयू के माध्यम से अपोलो क्रेडल के विशेषज्ञ अस्पताल में या किसी भी स्थन पर बैठ कर हर छोटी जानकारी पर नज़र रख सकेंगे, जैसे दवाएं, पोषण, शिशु का फीडिंग पैटर्न तथा कैलोरी और ग्रोथ चार्ट आदि। इस एनआईसीयू की मदद से अपोलो क्रेडल के डॉक्टर छोटे नगरों के एनआईसीयू को भी सहयोग प्रदान कर सकेंगे। प्री-टर्म बेबी की रियल टाईम मॉनिटरिंग एवं डिजिटल रिकॉर्ड्स से नैदानिक परिणामों में सुधार आएगा और भारत में नवजात शिशुओं को विश्व स्तरीय इलाज मिल सकेगा। अपोलो ने अपने दृष्टिकोण ‘‘हमारे साथ आप हमेशा सुरक्षित हाथों में हैं’’ के मद्देनज़र इस पहल की शुरूआत की है।

ईएनआईसीयू के उद्घाटन समारोह के दौरान डॉ अनुपम सिब्बल, ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर, अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप एवं सीनियर कन्सलटेन्ट पीडिएट्रिक गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट एवं हेपेटोलोजिस्ट, इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स ने कहा, ‘‘अपोलोे क्रेडल का ईएनआईसीयू उन नवजात शिशुओं की देखभाल की क्षमता रखता है जो ज़्यादातर अन्य अस्पतालों में मुश्किल होती है। इसकी मदद से डॉक्टर और चिकित्सा अधिकारी एक सेंट्रल लोकेशन से हर बच्चे को मॉनिटर कर सकते हैं। इसमें क्लाउड बेस्ड सिस्टम के द्वारा डॉक्टर के वर्कफ्लो, नर्सिंग वर्कफ्लो एवं रेज़िडेंट डॉक्टरों के कार्यों का प्रबंधन किया जाता है।’’ इस मौके पर डॉ नीरज गर्ग, सीईओ, अपोलो हेल्थ एण्ड लाईफस्टाइल लिमिटेड ने कहा, ‘‘अपोलो हमेशा से भारत में विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी लाने के प्रयासरत रहा है और यह सुनिश्चित करता रहा है कि हमारे मरीज़ों को सर्वश्रेष्ठ देखभाल मिले। इसी अवधारणा के साथ हमने ईएनआईसीयू का लॉन्च किया है जिसके माध्यम से प्री-टर्म बेबीज़ को उसी गुणवत्ता की देखभाल मिल सकेगी, जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में मिलती है। अपोलो क्रेडल ने भारतीय शिशुओं को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए इस टेक्नोलॉजी में निवेश किया है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here