नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee Death) को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश ने अपना अनमोल रत्न खो दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि देश के भविष्य को दिशा देने वाले हम सभी के प्रेरणास्त्रोत अटल जी अब नहीं रहे. अटल जी के रूप में भारतवर्ष ने अपना अनमोल अटल रत्न खो दिया है. अटल जी का विराट व्यक्तित्व और उनके जाने का दुख दोनों ही शब्दों के दायरे से पड़े है. वह एक जननायक, प्रखर वक्ता, ओजस्वी कवि, पत्रकार, प्रभावशाली अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व के धनी थे. उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है. उनका निधन संपूर्ण राष्ट्र के लिए अपूर्णीय क्षति है. मेरे लिए तो अटल जी का जाना पिता तुल्य संरक्षक का साया सिर से उठने के जैसा है.

उन्होंने मुझे संगठन और शासन दोनों का महत्व समझाया. वे जब भी मिलते थे पिता की तरह खुश होकर गले लगाते थे. मेरे लिए उनका जाना एक ऐसी कमी है जो कभी भर नहीं पाएगी.पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी ने अपने कुशल नेतृत्व और संघर्ष के द्वारा जनसंघ से लेकर भाजपा तक इस संगठनों को मजबूती के साथ खड़ा किया. उन्होंने भाजपा के विचारों और नीतियों को देश में जन जन तक पहुंचाने का काम किया. उन्ही के दृद्ध निश्चय और कठित परिश्रम का परिणाम है कि आज भाजपा की यात्रा यहां तक पहुंची है. अटल जी भले ही हमें छोड़कर चले गए, लेकिन उनकी वाणी, उनका जीवन, उनकी सादगी, उनके विचार हम समस्त भारतवासियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा. उनका ओजस्वी, तेजस्वी और यशस्वी व्यक्तित्व सदा हम देशवासियों का मार्गदर्शन करता रहेगा. अपार शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार और पूरे देशवासियों के साथ है. इस दुख की घड़ी में मैं अटल जी के चरणों में आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here